Showing posts with label Amrish Puri. Show all posts
Showing posts with label Amrish Puri. Show all posts

22 June 2018

खलनायकी को नयी पहचान दी अमरीश पुरी ने

अमरीश पुरी
बॉलीवुड में अमरीश पुरी को एक ऐसे अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी कड़क आवाज .रौबदार भाव भंगिमाओं और दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी को एक नयी पहचान दी ।

रंगमंच से फिल्मों के रूपहले पर्दे तक पहुंचे अमरीश पुरी ने करीब तीन दशक में लगभग 250 फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया।

आज के दौर में कई कलाकार किसी अभिनय प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर अभिनय जीवन की शुआत करते हैं जबकि अमरीश पुरी खुद अपने आप में चलते फिरते अभिनय प्रशिक्षण संस्था थे ।